Gopalganj News: बदमाशों ने व्यवसायी की दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग, पूर्व मुखिया की मौत, एक घायल

Monday, Feb 03, 2025-11:19 AM (IST)

गोपालगंज: बिहार में गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र में रविवार को अपराधियों ने पूर्व मुखिया के भाई की गोली मारकर हत्या दी और एक व्यवसाई को घायल कर दिया। 

बाइक सवार बदमाशों ने दुकान पर की अंधाधुंध फायरिंग 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप बाइक सवार बदमाशों ने मार्बल व्यवसायी नयन प्रसाद की दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिसमें पूर्व मुखिया डीके सिंह के भाई सत्येंद्र सिंह (60) की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि मार्बल व्यवसायी नयन प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलावस्था में व्यवसायी को हथुआ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी चिंताजनक स्थिति को देख डॉक्टरों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

सत्येंद्र सिंह उचकागांव थाना क्षेत्र के वृन्दावन गांव निवासी बबन सिंह के पुत्र थे। वह मीरगंज शहर के पावर हाउस के समीप निराला नगर में रहते थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित, हथुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आनंद मोहन गुप्ता मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं। हालांकि, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पूर्व मुखिया के भाई की हत्या किस कारण से अपराधियों ने है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static