खौफनाक वारदात! गोपालगंज में दो भाइयों को चाकू से गोदा, एक की मौत तो दूसरा जख्मी; शादी समारोह में जा रहे दोनों
Saturday, Apr 19, 2025-01:01 PM (IST)

Gopalganj Crime News: बिहार के गोपालगंज से एक सनसनीखेज वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है जहां शादी समारोह में जा रहे दो भाइयों पर बदमाशों ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कटेया थाना क्षेत्र के मुंजहा गांव की है। मृतक शख्स की पहचान सिकंदर गोंड और जख्मी युवक की पहचान धर्मेंद्र गोंड के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों भाई किसी वैवाहिक समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में दोनों भाइयों को कुछ बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया। जिसके बाद दोनों भाई गंभीर रूप से जख्मी होकर जमीन पर गिर पड़े। वहीं घटना को अंजाम दे आरोपी फरार हो गए। बताया जा रहा है कि पूर्व में किसी विवाद के चलते घटना को अंजाम दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि गांव के कुछ युवकों द्वारा ही इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया गया है।
वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सिकंदर गोंड को मृत घोषित कर दिया, जबकि धर्मेंद्र गोंड का इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।