खौफनाक वारदात के साथ दहला मुजफ्फरपुर! सनकी दामाद ने ससुर के साथ कर दिया यह कांड
Thursday, Apr 10, 2025-01:40 PM (IST)

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक खौफनाक वारदात की खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल यहां एक सनकी दामाद ने अपने ससुर की हत्या कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना जैतपुर थाना क्षेत्र के गिजास की है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामचंद्र सहनी के रूप में की गई है। आरोपी दामाद की पहचान अजय कुमार सहनी के रूप में की गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि अजय कुमार सहनी अपने ससुर रामचंद्र सहनी के घर आया। दोनों में किसी घरेलू मामले को लेकर अनबन हो गई। वहीं बात इतनी बढ़ गई कि दामाद अजय कुमार सहनी ने तेजधार हथियार से सिर पर हमला कर दिया। जिससे ससुर रामचंद्र सहनी गंभीर रूप से घायल हो गए और बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। घटना को अंजाम दे आरोपी दामाद भाग गया। परिजनों द्वारा रामचंद्र सहनी को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरोंने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इधर घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की करवाई में जुट गई है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
बेरहम बाप! पत्नी से विवाद होने पर 2 माह के मासूम बच्चे की ली जान; पटना में दिल दहला देने वाली वारदात
