Bihar Crime News: गोपालगंज में जुड़वां बहनों की गला दबाकर हत्या, परिजनों में मची चीख-पुकार

Tuesday, Feb 11, 2025-10:04 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के गोपालगंज में  जुड़वां बहनों की गला घोंटकर हत्या कर दी गयी है। वहीं इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। इधर परिजनों में चीख-पुकार मची हुई है।

सरसों के खेत में मिले शव

मिली जानकारी के अनुसार गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है। मृतक बच्चियां जगदीशपुर निवासी मन्नू सिंह की बेटियां थी। बच्चियों की उम्र करीब 5से6 साल बताई जा रही है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि दोनों बच्चियां पढ़ने के लिए समीप के ही स्कूल में गई थी। लेकिन देर शाम तक जब घर नहीं लौटी। इसके बाद परिजनों ने बच्चियों को खोजना शुरू कर दिया। खोजबीन के दौरान सरसों के खेत से दोनों बहनों के शव मिले। बताया जा रहा हौ कि किसी ने गला घोट कर बच्चियों की हत्या की। हालांकि हत्या के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया। वही इस दर्दनाक घटना के बाद माता-पिता सदमे में है। 

जांच में जुटी पुलिस

इधर, घटना की सूचना मिलने परकी पुलिस ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static