गोपालगंज में 5 साल की जुड़वां बहनों के मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या, पुलिस ने की SIT गठित

Tuesday, Feb 11, 2025-08:47 PM (IST)

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में सनसनीखेज घटना सामने आई है, यहां स्कूल से घर लौट रही जुड़वां बहनों की मुंह में मिट्टी डालकर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना थावे थाना क्षेत्र के मठ गौतम गांव की है। मृतक दोनों बहनें जगदीशपुर गांव के मन्नू सिंह की जुड़वां बेटियां ऋषि और ऋचीका हैं और इनकी उम्र 5 से 6 साल बताई गई है। घटना की सूचना पाकर पहुंची थावे थाने की पुलिस ने दोनों बच्चियों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।

सरसों के खेत से बरामद हुए बच्चियों के शव

 पुलिस ने मंगलवार को बताया कि जगदीशपुर गांव के मनु सिंह की जुड़वां बेटियां ऋषि और ऋषिका (6) सोमवार को पास के ही नर्सरी स्कूल में पढ़ने के लिए गई थीं। जब दोनों देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं, तब परिजनों ने खोजबीन शुरू की। काफी खोजबीन के बाद रात में दोनों का शव गांव के ही एक सरसों के खेत से बरामद किया गया।

पुलिस ने की एसआईटी का गठन

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने मामले की जांच के लिए एसडीपीओ प्रांजल के नेतृत्व में एसआईटी गठित करने का निर्देश दिया। एसआईटी मामले की जांच में जुट गई है। मंगलवार को घटनास्थल पर डॉग स्क्वायड और एफएसएल की टीम ने भी पहुंचकर मामले की जांच की।

हत्या की वजह का अभी खुलासा नहीं

जुड़वा बहनों के शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस के मुताबिक मृतक बच्चियों के पिता मन्नू सिंह राज मिस्त्री का काम करते हैं। हत्या की वजह का खुलासा अभी नहीं हुआ है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एफएसएल की टीम के अलावा डॉग स्क्वायड को भी मौके पर बुलाया। इसके अलावा आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गई। बच्चियों के परिजनों का किन-किन लोगों से विवाद था इस एंगल से भी जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static