पति-पत्नी का झगड़ा सुलझाने गए सरपंच की हत्या, पोते ने गुस्से में आकर दबिया से सिर पर किया वार

Saturday, Feb 08, 2025-04:46 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के मधेपुरा में विवाद सुलझाने गए एक सरपंच की हत्या कर दी गई। यह कांड किसी और ने नहीं, बल्कि उनके ही बड़े भाई के पोते ने किया। दरअसल, सरपंच घनश्याम शर्मा अपने बड़े भाई के पोते और उसकी पत्नी के बीच झगड़े को सुलझाने गए थे। इसी दौरान मामला बढ़ गया और आरोपी ने गुस्से में आकर धारदार दबिया से उनके सिर पर वार कर हत्या कर दी। 

जानकारी के अनुसार, मामला जिले के भर्राही थाना क्षेत्र के धुरगांव पंचायत का है। बताया जा रहा है कि सरपंच घनश्याम शर्मा के बड़े भाई के पोते गुड्डू कुमार और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। सरपंच, पति-पत्नी के झगड़े को सुलझाने गए थे, लेकिन इसी बीच यह विवाद मारपीट तक पहुंच गया। वहीं घनश्याम शर्मा ने झगड़ा शांत कराने के लिए बीच-बचाव करने की कोशिश की तो गुड्डू ने धारदार दबिया से उनके सिर पर वार कर दिया। 

इसके बाद गंभीर रूप से घायल सरपंच को आनन-फानन में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इधर, घटना की सूचना मिलते ही पहुंची मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। थाना अध्यक्ष अमरनाथ चौहान ने बताया कि पुलिस आरोपी को पकड़ने के लिए कार्रवाई की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

वहीं इस घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। सरपंच के परिवार और ग्रामीणों ने गुड्डू कुमार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static