Bihar News: अश्लील वीडियो वायरल करने की देता था धमकी, प्रेमी से तंग आकर विवाहिता ने खाया जहर, हुई मौत
Wednesday, Feb 05, 2025-06:30 PM (IST)
Bihar News: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur Crime News) जिले में एक विवाहिता ने प्रेमी की प्रताड़ना से आहत होकर जहरीला पदार्थ निगल आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के नाथनगर थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि मृतिका कुछ दिन से अपने मायके में ही रह रही थी। उसका किसी दूसरे लड़के के साथ उसका प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बीते सोमवार को विवाहिता ने कीटनाशक दवा खा ली। इसके बाद विवाहिता को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर अस्पताल पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, मृतिका के परिजनों ने बताया कि मृतिका की शादी काफी कम उम्र में हुई थी। शादी के बाद जब वह मायके आई हुई थी तो पड़ोस के ही मनीष कुमार की उस पर नजर पड़ गई थी। मनीष कुमार ने उसका अपहरण भी किया था और उसको आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी देकर मानसिक रूप से प्रताड़ित करता था। इंस्पेक्टर राजीव रंजन सिंह ने बताया कि घटना में मृतक लड़की के परिजनों का फर्द बयान नोट किया है और सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है।