मुंगेर में बड़ा दर्दनाक हादसा: ट्रेन की चपेट में आने से 3 लोगों की मौत, परिजनों में पसरा मातम

Thursday, Feb 06, 2025-03:01 PM (IST)

Munger Rail Accident News: बिहार के मुंगेर जिले में आज यानी गुरूवार को सुबह-सुबह जमालपुर-सुल्तानगंज रेल लाइन पर एक दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। वही इस भयावह हादसे के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा हो गया।

पटरी पार करने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, घटना जमालपुर-सुल्तानगंज रेल मार्ग पर ऋषिकुंड हाल्ट के पास का है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरूष शामिल है। मृतकों की पहचान 65 वर्षीय रुचि देवी और उनके 42 वर्षीय पुत्र अमित कुमार और एक अन्य महिला 65 वर्षीय उषा देवी के रूप में हुई है। सभी मृतक रत्नपुर गांव के निवासी है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि तीनों जन रेलवे ट्रैक पार कर दूसरी ओर जा रहे थे,तभी अप लाइन पर आ रही ट्रेन हावड़ा-गया एक्सप्रेस ने तीन लोगों को कुचल दिया। वहीं मौके पर तीनों की मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस

इधर घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गई।  पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं घटना की खबर सुनकर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static