Bihar News: शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत, परिजनों में मचा कोहराम
Thursday, Feb 06, 2025-11:07 AM (IST)
Bihar News: बिहार के मोतिहारी जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां शराब से भरे ड्रम में डूबने से 4 साल के बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की दर्दनाक मौत के बाद से परिजनों में मातम का माहौल है। इधर, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
पुआल की नीचे छुपाकर रखा था शराब का ड्रम ।। Motihari News
जानकारी के अनुसार, दक्षिणी मनसिघा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में नदी के पास लोग मां सरस्वती का विसर्जन कर रहे थे। वहीं नदी के किनारे गड्ढा खोदकर शराब बनाने वाले ड्रम रखा गया था, जिसके ऊपर पुआल डालकर उसे छिपाया गया था। मूर्ति विसर्जन में शामिल लोगों को पुआल के कारण नीचे ड्रम होने की जानकारी नहीं थी। इसी बीच 4 वर्षीय बालक ड्रम में डूब गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मामले की जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
मृतक बच्चे की पहचान उक्त गांव निवासी होरील सहनी का पुत्र सुजय कुमार के रूप में हुई है। उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।