पटना: नमामि गंगे परियोजना में बड़ा हादसा, नाला धंसने से एक मजदूर की मौत, 3 घायल

Tuesday, Feb 04, 2025-08:39 AM (IST)

पटना: बिहार की राजधानी पटना में नमामि गंगे परियोजना के तहत नाले के निर्माण में बड़ा हादसा हो गया. नाला धंसने से एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर घायल बताए जा रहे हैं। घटना एसकेपुरी थाना क्षेत्र के एएन कॉलेज के पास हुई है।जानकारी के मुताबिक चार मजदूर नाले के अंदर 20 फुट गहरे गड्ढे में गिर गए, जिनमें एक की मौत हो गई है। इस हादसे में बाकी के घायलों का इलाज सहयोग अस्पताल में चल रहा है, जिसमें एक घायल की हालत अब भी खराब बनी हुई है। मृतक मजदूर की पहचान मो. रेहान अली (57 वर्षीय) पश्चिम बंगाल के लाल गोला के रहने वाले के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नमामि गंगे प्रोजेक्ट के कई अधिकारी भी पहुंच गये। थानेदार पंकज कुमार ने बताया कि एक मजदूर की मौत हो गयी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया है। 

बिना सेफ्टी के काम कर रहे थे मजदूर 

मजदूरों ने आरोप लगाया कि बगैर सेफ्टी के काम कराया जा रहा है। इस दौरान एंबुलेंस की भी व्यवस्था नहीं थी। उन्होंने बताया कि दूसरी शिफ्ट के लोग काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से कुछ मजदूरों का पैर फिसल गया और वह सीधे नाले के अंदर गिर गये। मजदूरों ने बताया कि गिरने के बाद मिट्टी से भी दब गये, जिसके बाद सभी मजदूरों का अंदर दम घुटने लगा। आनन-फानन में मजदूरों व अन्य लोगों ने सभी को बाहर निकाला। सभी को सहयोग अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने परिजनों को सूचना दी पुलिस ने मृतक मजदूर के परिजनों को सूचना दी है। मृतक का परिवार पश्चिम बंगाल से पटना के लिए रवाना हो गया है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static