Jamui: मूर्ति विसर्जन कर लौट रहे युवकों के साथ दर्दनाक हादसा, 3 की मौत, 4 अन्य गंभीर रूप से घायल

Thursday, Feb 06, 2025-11:17 AM (IST)

Jamui Raod Accident: बिहार में जमुई जिले में बुधवार की रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान ट्रैक्टर के पलट जाने से तीन युवकों की मौत हो गई तथा चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। 

प्रतिमा विसर्जन कर लौट रहे थे सभी ।। Road Accident

जानकारी के अनुसार, घटना जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र की है। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ट्रैक्टर पर सवार युवक बुधवार की रात बरहट प्रखंड के आजन नदी में सरस्वती प्रतिमा का विसर्जन करने गए थे। विसर्जन के बाद जब सभी लोग लौट रहे थे तभी सुगिया टांड़ के समीप ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान भजौर निवासी छेदी पासवान के पुत्र बबलू कुमार, कामू यादव के पुत्र लिटो यादव और सुनील तांती के पुत्र प्रकाश कुमार तांती के रूप में हुई है।

PunjabKesari

घायलों में सागर तांती, अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और नरसौता निवासी सकलदीप यादव शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद अजीत तांती, सूरज कुमार पासवान और सकलदीप यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है जबकि सागर तांती का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static