Jamui Accident: तिलक समारोह से लौट रहे स्कार्पियो सवारों को हाइवा ने मारी जोरदार टक्कर, 2 लोगों की मौत...4 घायल

Tuesday, Feb 04, 2025-01:19 PM (IST)

Jamui Accident: बिहार में जमुई जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह हाईवे और स्कॉर्पियो के बीच हुई टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई तथा चार लोग घायल हो गए। वहीं, घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। 

तिलक समारोह से लौट रहे थे सभी

पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कॉर्पियो पर सवार लोग लखीसराय जिले के कजरा थाना क्षेत्र इलाके के अरंवा गांव से तिलक में शामिल होकर लौट रहे थे। इस दौरान सिकंदरा मुख्य चौक पर बालू लदा एक हाइवा ट्रक ने स्कार्पियो में टक्टर मार दी। इस घटना में दो लोगों की मौके पर हीं मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। 

सभी अस्पताल में भर्ती

सूत्रों ने बताया कि मृतकों की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी अरुण सिंह (62) और रामाकांत सिंह ( 66) के रूप में की गयी है। घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। शवों को पोस्टमॉटर्म के लिये भेज दिया गया है। पुलिस ट्रक ड्राइवर की तलाश में छापेमारी कर रही है।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static