बसंत पंचमी के मेले में आए लड़के की लाठी डंडो से पीट-पीटकर हत्या, छेड़खानी के आरोप में भीड़ ने की पिटाई

Tuesday, Feb 04, 2025-10:41 AM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के वैशाली जिले में एक दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। यहां बसंत पंचमी का मेला देखने आए एक 17 वर्षीय लड़के की भीड़ ने पीट-पीटकर हत्या कर दी।  


 छेड़खानी करने के आरोप में भीड़ ने लाठी डंडों से पीटा 

मिली जानकारी के अनुसार, बासुदेवपुर चंदेल पंचायत के लोदीपुर गांव की है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र के तारा धमौन गांव निवासी नीरज कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक लड़का अपने दोस्तों के साथ मेला देखने आया था। इसी दौरान उस पर लड़की से छेड़खानी का आरोप लगने के बाद भीड़ ने उसे पकड़ लिया और लाठी डंडों से बुरी तरह से पीट-पीटकर उसको मौत के घाट उतार दिया।  

जांच में जुटी पुलिस

वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर घटना के बाद दोनों गांवों के बीच तनाव की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman

Related News

static