Nawada News:सेप्टिक टैंक में डूबकर 3 वर्षीय बच्ची की मौत, परिजनों में मची चीख-पुकार। Child Drowning In Septic Tank
Friday, Feb 07, 2025-03:29 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_17_494887467childdrowninginsepticta.jpg)
Nawada News: बिहार के नवादा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। दरअसल यहां एक खुले सेप्टिक टैंक में गिरने से एक मासूम बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस हादसे के बाद बच्ची के माता-पिता सदमे में है।
12 फीट पानी में डूबने से हुई मौत (Child Drowning In Septic Tank)
मिली जानकारी के अनुसार, घटना रजौली के सती स्थान के पास की है। मृतक बच्ची की पहचान सती स्थान निवासी कुंदन पंडित की 3 वर्षीय पुत्री मिठ्ठी कुमारी के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि खेलने के क्रम में कुंदन पंडित की 3 वर्षीय पुत्री सेप्टिक टैंक में जाकर गिर गई। दरअसल कुंदन पंडित ने घर में सेप्टिक टैंक का निर्माण करवाया था। सेप्टिक टैंक के लीकेज को चेक करने के लिए 12 फीट पानी डालकर ढक्कन को खुला छोड़ दिया गया था। इसी दौरान हादसा हो गया। वहीं परिजनों द्वारा सेप्टिक टैंक से बच्ची को बाहर निकाल आननफानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।
इधर इस घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि परिजनों ने पोस्टमॉर्टम करवाने से इन्कार कर दिया।