आहर में डूबने से 3 छात्रों की मौत पर CM नीतीश मर्माहत, मृतकों के आश्रितों को 4-4 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का दिया निर्देश
Tuesday, Jul 15, 2025-04:51 PM (IST)

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गयाजी जिले के मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के कोसडिहरा गांव में आहर में नहाने के दौरान डूबने से हुई 03 छात्रों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को काफी दुखद बताया है।
मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 04-04 लाख रूपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
बता दें कि काजी चौक गांव के समीप तालाब में चार बच्चे स्नान करने गए थे। इस दौरान सभी गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। उनमें से एक बच्चा किसी तरह जान बचाकर बाहर निकल आया। वहीं दो बच्चों के शव को बाहर निकाला गया और एक लापता है।