Bihar Crime: बिहार के मोतिहारी में किशोरी का संदिग्ध स्थिति में मिला शव, गर्दन पर मिले निशान; जांच में जुटी पुलिस

Sunday, Feb 09, 2025-05:07 PM (IST)

Bihar Crime News: बिहार के मोतिहारी जिले में एक घर में संदिग्ध स्थिति में किशोरी का शव बरामद (Teenage girl body found) हुआ है। मृतका के गर्दन पर कुछ निशान भी पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। 

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के भोपतपुर थाना क्षेत्र के तिरोजा गढ़ गांव का है। मृतका की पहचान भारत सहनी की 15 वर्षीय बेटी पूजा कुमारी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घर के सदस्य किसी काम से बाहर गए थे और पूजा घर में अकेली थी। जब वह घर वापिस आए तो पूजा अपने बिस्तर पर मृत पड़ी हुई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई।

जांच में जुटी पुलिस।। Bihar Police

इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस (Bihar Police) मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। यह आशंका जताई जा रही है कि यह मामला आत्महत्या या हत्या का हो सकता है। हालांकि, मृतका के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कुछ लोगों ने पूजा की हत्या की है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static