गया: नर्तकियों को पैसा दे रहा था युवक, शख्स ने गोली मारकर उतारा मौत के घाट

Tuesday, Feb 04, 2025-06:06 PM (IST)

गया: बिहार के गया में सोमवार देर रात को ऑर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर चढ़कर डांसर को पैसा देने के क्रम में एक युवक को गोली लग गई जिससे उसकी मौत हो गई। हर्ष फायरिंग में गोली लगी है या जानबूझकर मारी गई है इसकी जांच हो रही है। सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल का कहना है कि गैर इरादतन हत्या का मामला लग रहा है।

जानकारी के मुताबिक गया के कोंच थाना क्षेत्र के तुतुर्खी गांव में तिलक समारोह था। अतिथियों के मनोरंजन के लिए ऑर्केस्ट्रा की व्यवस्था की गई थी। पैसा देने के लिए एक युवक मंच पर चढ़कर नर्तकियों के साथ डांस करते हुए पैसा दे रहा था। इसी दौरान सामने से भीड़ में बैठे एक शख्स ने निशान लगाकर गोली मारी जिससे युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान अंजनी कुमार के रूप में की गई है। वह अपने दोस्त के तिलक समारोह में गया था।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना का कारण पैक्स चुनाव को लेकर पहले का विवाद बताया जा रहा है। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। अंजनी कुमार कोंच के पाली गांव का रहने वाला था। 

घटना की जानकारी मिलने के बाद सुबह 03:45 बजे कोच थाना के थानाध्यक्ष अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की जांच के लिए FSL एवं तकनीकी की टीम को भी बुलाया गया। वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा इस हत्याकांड को गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, टिकारी को घटनास्थल के निरीक्षण के लिए निर्देशित करते हुए उनके नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static