पहले काटी जीभ...फिर छाती पर पत्थर से किए वार, बिहार में 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या, फल्गु नदी के किनारे मिली लाश

Thursday, Oct 02, 2025-02:36 PM (IST)

Gayaji Crime News: बिहार के गयाजी जिले से एक दिल-दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां पर एक 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या कर दी गई। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, मामला जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकियासीन फल्गु नदी का है। मृतक की पहचान बुनियादगंज थाना क्षेत्र के कुकुयासीन गांव निवासी राम एकबाल पासवान के पुत्र कृष्णा पासवान (17 साल) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को कृष्णा मवेशी चराने के लिए नदी के किनारे गया हुआ था। जब वह देर शाम तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। इसी बीच बुधवार को फल्गु नदी के किनारे उसका जीभ कटा शव मिला। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। किशोर की जीभ कटी हुई थी और छाती पर पत्थर से वार किया गया था। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Swati Sharma

Related News

static