गोड्डा में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस
Wednesday, Dec 04, 2024-11:31 AM (IST)
गोड्डा: झारखंड में गोड्डा जिले के सदर थाना क्षेत्र में बीते मंगलवार को बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पुष्पांजलि मोहल्ला चौक पर एक युवक बिजली का काम कर रहा था। इस दौरान युवक को करंट लग गया।
करंट लगने के बाद ग्रामीण युवक को सदर अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान पुष्पांजलि चौक वार्ड संख्या 2 निवासी सोनू साह(21) के रूप में की गयी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।