Jharkhand News: खाद्यान्न वितरण न करने पर महिला राशन वितरक को चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया

6/25/2024 10:45:19 AM

दुमकाः झारखंड के दुमका जिले में सोमवार को भीड़ ने सार्वजनिक विरतण प्रणाली के तहत राशन वितरक एक महिला को चप्पलों की माला पहनाकर गांव में घुमाया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

रियायती दर वाले राशन के लाभार्थियों ने आरोप लगाया कि उसने पिछले चार महीनों से खाद्यान्न का वितरण नहीं किया है। यह घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के मधुबन गांव की है। गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल ने बताया कि लोगों ने विरोध-प्रदर्शन कर गोविंदपुर-साहेबगंज राज्य राजमार्ग को आधे घंटे से अधिक समय तक जाम रखा।

वहीं स्थानीय खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) गौतम मोदी ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता चला कि वितरक ने मई में केवल 60 प्रतिशत और जून में सात प्रतिशत खाद्यान्न वितरित किया था। जिला खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी विशाल कुमार ने बताया कि उन्होंने बीडीओ को 25 जून को राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Related News

static