राहुल गांधी के हिंदुओं को लेकर दिए बयान पर BJP में आक्रोश, कार्यकर्ताओं ने फूंका कांग्रेस नेता का पुतला

Wednesday, Jul 03, 2024-02:03 PM (IST)

पलामू: नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा हिंदुओं को हिंसक बताने वाले बयान के बाद झारखंड बीजेपी कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। पलामू जिले में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी का पुतला फूंका और उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

दरअसल बीते मंगलवार को जिला मुख्यालय मेदिनीनगर में भाजपा ने छह मुहान पर राहुल गांधी का पुतला फूंका। इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इतना ही नहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी को सार्वजनिक माफी मांगने और उनकी सदस्यता रद्द करने की मांग की। इस दौरान जिला अध्यक्ष अमित तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी लगातार बहुसंख्यक हिंदुओं को अपमानित करने का काम कर रहे हैं।

अमित तिवारी ने कहा कि राहुल गांधी ने संसद में जिस तरह से हिंदुओं को हिंसक बताया है, भगवान शिव की तस्वीर को लेकर राजनीति की है वह निंदनीय है और इस मामले में उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द की जाए और उनके खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static