INDIA गठबंधन वालों को लोगों की जाती हुई जान से कोई फर्क नहीं पड़ता: बाबूलाल मरांडी
Wednesday, Jul 03, 2024-06:29 PM (IST)

रांची: सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर बाबूलाल मरांडी ने इंडिया गठबंधन पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, झारखंड में गठबंधन सरकार आतंक का पर्याय बन गयी है, इनके लगातार प्रयासों के बाद भी क्राइम नहीं थम रहा है।
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, झारखंड में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कांग्रेस और झामुमो की इंडी गठबंधन सरकार, न जाने कौन से निद्रा में सो गई है कि उन्हें आए दिन होते अपराधों से, लूटपाट से, हिंसा से, झारखंड के लोगों की जाती हुई जान से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मरांडी ने कहा, "झारखंड के परिवारजनों को डर के साए में रहने को मजबूर किया जा रहा है। उन्हें घर से निकलने में, दुकानों को खोलने में, सड़क पर चलने में और सांस लेने में भी असुरक्षा महसूस हो रही है। आतंक का पर्याय बन चुकी गठबंधन सरकार, लोगों की बुनियादी समस्याओं को भी दूर करने में अक्षम साबित हो रही है।"
बाबूलाल मरांडी ने आगे लिखा, ऐसी अत्याचारी और अपराध को संरक्षण देने वाली सरकार को अब खदेड़ना होगा ताकि झारखंड तथा झारखंड के बच्चों और भाई बहनों का भविष्य सुरक्षित रह सके।