गढ़वा SP की चेतावनी- सोशल मीडिया पर भ्रम और भ्रामक खबर फैलाने वालों पर होगी कठोर कार्रवाई

7/3/2024 11:41:56 AM

गढ़वा: गढ़वा जिला में पुलिस के आग्रह और सूचना के बाद भी लोग सोशल मीडिया पर कुछ लोग गढ़वा जिले में सौहार्द बिगाड़ने में लगे हुए हैं जिसे अब किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। इसे लेकर गढ़वा पुलिस द्वारा सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग स्वयं कर रहा है।

दरअसल, लोग किसी भी चीज को बढ़ा चढ़ा कर पोस्ट कर रहे हैं जिससे आपसी सौहार्द बिगड़ने की संभावना बन जाती है तो ऐसे लोगों को गढ़वा एसपी के द्वारा चेतावनी दिया जा रहा है कि ऐसा पोस्ट कर सामाजिक विद्वेष नहीं फैलाएं। अन्यथा वैसे लोगों पर कठोर कार्रवाई किया जाएगा। उक्त बातें गढ़वा पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार पांडे ने कहीं।

गढ़वा एसपी ने सोशल मीडिया पर भ्रम और भ्रामक खबर फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। वही गढ़वा एसपी दीपक कुमार पांडेय ने इसकी जानकारी देते हुए साफ तौर पर कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रामक खबर फैलाने और चलाने पर कठोरतम कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी और कुछ लोगों को चिन्हित भी किया गया है, लेकिन इस तरह के भ्रामक खबर वायरल करने पर सख्ती से कार्रवाई होगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static