8 जुलाई को होगा हेमंत सोरेन सरकार का फ्लोर टेस्ट, नौ जुलाई को हो सकता है कैबिनेट का विस्तार

7/5/2024 12:04:45 PM

रांची: शपथ दिलाने के बाद राज्यपाल ने हेमंत सोरेन सरकार को सप्ताह भर के अंदर विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है। 8 जुलाई को फ्लोर टेस्ट होगा, जिसमें हेमंत सरकार को अपना बहुमत साबित करना होगा। हालांकि हेमंत सोरेन के लिए बहुमत साबित करना इतना मुश्किल नहीं होगा क्योंकि संख्या बल के हिसाब से उनके पास गठबंधन का पर्याप्त बल है। इसके बाद 9 जुलाई को कैबिनेट का विस्तार हो सकता है।

बता दें कि फिलहाल सरकार के पास 45 विधायकों का साथ है जिसमें से झामुमो के 27, राजद का एक और कांग्रेस के 17 विधायक शामिल हैं। झारखंड मुक्ति मोर्चा ने बिशुनपुर से विधायक चमरा लिंडा और बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रम को पार्टी से निष्कासित कर दिया था, लेकिन उन्होंने अभी तक विधानसभा से इस्तीफा नहीं दिया है।

कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के नेता हेमंत सोरेन इस साल राज्य में होने वाले वाले विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन का चेहरा होंगे। उन्होंने कहा कि झारखंड में मुख्यमंत्री बदलने से विधानसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन की संभावनाओं पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा बल्कि हम 2019 के चुनाव की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static