पलामू में महिला ने 2 बच्चों के साथ की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Wednesday, Jun 15, 2022-10:18 AM (IST)

 

मेदिनीनगरः झारखंड के पलामू जिले के नीलाम्बर-पीताम्बरपुर थाना क्षेत्र के बसौरा गांव में मंगलवार देर शाम पारिवारिक कलह से क्षुब्ध एक महिला ने अपने एक बेटे और बेटी के साथ आत्महत्या कर ली।

नीलाम्बर पीताम्बरपुर थाना प्रभारी गौतम कुमार राय ने बताया कि घटना की सूचना पाकर गांव पहुंच कर पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में ले लिया। थाना प्रभारी के अनुसार महिला रिंकू देवी (24) अपने आवास में ही फंदे से झूलते हुए पाई गई और बगल में उसके दो एवं चार वर्ष के दो बच्चों के शव भी पड़े हुए थे।

उन्होंने बताया कि खुदकुशी की वजह क्या है, यह अबतक अज्ञात है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि अबतक इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Diksha kanojia

Related News

static