झारखंड के खूंटी में अज्ञात अपराधी ने नाबालिग पर की फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी
Monday, Apr 28, 2025-12:41 PM (IST)

Khunti News: झारखंड के खूंटी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां युवक ने नाबालिग लड़के पर फायरिंग की। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के बड़ाईक टोली इलाके का है। बताया जा रहा है कि बीते रविवार को एक अज्ञात युवक ने नाबालिग लड़के पर फायरिंग कर दी जिसमें नाबालिग घायल हो गया है। आनन-फानन में नाबालिग को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है। कहा जा रहा है कि फायरिंग में नाबालिग के हाथ में गोली लगी है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।