झारखंड के गिरिडीह में 3 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, जिंदा जली मां-बेटी; इलाके में पसरा मातम
Monday, Apr 21, 2025-11:57 AM (IST)

Giridih News: झारखंड के गिरिडीह जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 3 मंजिला एक इमारत में आग लग गई जिसमें मां-बेटी की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
दुकान में लगी आग में जिंदा जली मां-बेटी
यह इमारत पचम्बा पुलिस थाना क्षेत्र के मारवाड़ी मोहल्ला में स्थित है, जिसमें कपड़े की दुकान और आवासीय अपार्टमेंट हैं। बताया जा रहा है कि आज यानी सोमवार तड़के 3 मंजिला एक इमारत में आग लग गई। दुकान में फंसी मां-बेटी की मौत हो गयी। पुलिस की टीम के साथ फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय युवकों द्वारा संगीता डालमिया और ख़ुशी डालमिया को निकालने का प्रयास किया गया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी कि दोनों की घंटो अंदर फंसे रहने के कारण दर्दनाक मौत हो गयी। हालांकि दमकल की गाड़ियों ने 4 लोगों को सुरक्षित बचा लिया है। 5 घंटे बाद भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं, दुकान में रखे गये सारे कपड़े और अन्य कीमती सामान जलकर राख हो चुके हैं।
आग लगने का कारण 'शॉर्ट सर्किट' बताया जा रहा है
जानकारी के मुताबिक मृतक ख़ुशी डालमिया 2 दिन पूर्व ही सीए की परीक्षा देकर कोलकाता से वापस अपने घर आई थी। परीक्षा सम्पन्न होने के बाद पुरे परिवार में खुशी का माहौल था। कल रात परिवार के सभी सदस्यों ने एक साथ बैठ कर खाना खाया और फिर हंसते -खेलते हुए सो गए, लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह रात संगीता डालमिया ओर खुशी डालमिया की अंतिम रात है। इस घटना में जहां लाखों का नुकसान हुआ है वहीं परिवार ने 2 सदस्यों को भी खो दिया है। इस घटना ने पुरे शहर के लोगों को झकझोर कर रख दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार के सदस्यों का रो - रो कर बुरा हाल है। वहीं, आग लगने का कारण 'शॉर्ट सर्किट' बताया जा रहा है।