घाटशिला उपचुनाव को लेकर भाजपा कार्यालय में हुई NDA की बैठक, जीत के लिए तय की गई साझा रणनीति

Wednesday, Oct 08, 2025-02:21 PM (IST)

रांची: झारखंड के घाटशिला में होने वाले उपचुनाव को लेकर एनडीए घटक दलों ने सोमवार को प्रदेश भाजपा कार्यालय, रांची में बैठक की। बैठक में भाजपा, आजसू, जदयू और लोजपा (रामविलास) के शीर्ष नेताओं ने हिस्सा लिया।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि एनडीए पूरी एकजुटता के साथ उपचुनाव मैदान में उतरेगा और हेमंत सोरेन सरकार की विफलताओं को जनता के सामने रखकर चुनाव लड़ा जाएगा। बैठक की अध्यक्षता भाजपा नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने की। इस दौरान आजसू प्रमुख सुदेश महतो, जदयू के राज्यसभा सांसद खीरू महतो और लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान मौजूद रहे। इसके अलावा सांसद आदित्य साहू, लोजपा विधायक जनार्दन पासवान समेत एनडीए के अन्य नेता भी शामिल हुए। बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से कहा कि एनडीए ने तय किया है कि उपचुनाव में सभी घटक एक साथ मिलकर मैदान में उतरेंगे। मरांडी ने कहा कि झारखंड में पिछले छह सालों में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, भ्रष्टाचार की स्थिति चिंताजनक है और हर ओर लूट की स्थितियां हैं। इस सरकार में माफिया हावी हैं और जनता अब बदलाव चाहती है।

मरांडी ने कहा कि उम्मीदवार का फैसला केंद्रीय चुनाव समिति द्वारा लिया जाएगा। आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो ने कहा कि राज्य में अराजकता और बेरोजगारी की स्थिति गंभीर है। शासन-प्रशासन जनता को जवाब देने में विफल रहा है। महतो ने कहा कि जनता अब एनडीए को विकल्प के रूप में देख रही है और उपचुनाव में जनसमर्थन निश्चित रूप से एनडीए के पक्ष में रहेगा। जदयू सांसद खीरू महतो ने कहा कि एनडीए दलों के बीच समन्वय बैठक के बाद अब घाटशिला में भी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाकर चुनावी रणनीति को धरातल पर उतारा जाएगा। वहीं, लोजपा (आर) के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र प्रधान ने भरोसा जताया कि एनडीए की जीत तय है। उन्होंने कहा कि पिछले आम चुनाव में गठबंधन ने अच्छा प्रदर्शन किया था और अब रणनीति बनाकर जीत हासिल की जाएगी। नेताओं ने कहा कि सरकार की विफलताओं, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और विधि-व्यवस्था जैसे मुद्दों के आधार पर चुनाव लड़ा जाएगा। एनडीए को पूरा विश्वास है कि जनता का जनादेश उनके पक्ष में आएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static