रसोई में पानी लेने गई महिला, सामने बैठा था 9 फीट लंबा अजगर; फिर...
Monday, Sep 29, 2025-05:42 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक घर की रसोई में करीब 9 फीट लंबा अजगर बैठा दिखाई दिया। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
मामला जिले के झरिया अंतर्गत बस्ताकोला क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि एक घर की रसोई में करीब 9 फीट लंबा अजगर बैठा दिखाई दिया। महिला रसोई में पानी लेने गई। इस दौरान देखा कि वहां एक बड़ा अजगर बैठा है। अजगर को देखकर महिला की चीख निकल गई और वह वहां से भाग गई। महिला की आवाज सुनकर परिजन और मोहल्ले के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना स्नेक कैचर को दी गई। मौके पर स्नेक कैचर मंतोष कुमार ने पहुंचकर अजगर को सुरक्षित रूप से पकड़ लिया।
मामले में मंतोष कुमार ने बताया कि यह सांप पाइथन प्रजाति का है और इसकी लंबाई करीब 8 से 9 फीट है। उन्होंने बताया कि अजगर को वन विभाग के सुपुर्द किया जाएगा या फिर किसी सुरक्षित जंगल में छोड़ा जाएगा, जहां यह प्राकृतिक रूप से रह सके।