हाथों में राखी से सजी थाल को लेकर खड़ी थी बहनें, जेल में बंद भाइयों से मिलने की नहीं मिली अनुमति; फिर भावुक होकर घर लौटीं
Saturday, Aug 09, 2025-04:36 PM (IST)

Jharkhand News: आज देशभर में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा रहा है। इस दिन बहनें अपनी भाईयों के कलाई पर राखी बांधती है। जिनके भाई जेल में है उन बहनों के लिए यह काफी गम भरा माहौल है। वहीं, धनबाद मंडल कारा के बाहर सुबह से ही सैकड़ों बहनें अपने बंदी भाइयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए देखी गई।
बहनों के हाथ में सजे थाली में राखी, चावल, रोली और मिठाइयाँ थीं। सभी अपने-अपने भाइयों से मिलने के लिए काफी उत्सुक थी, लेकिन उनकी खुशी मायूसी में छा गई। जेल प्रशासन ने उन्हें आमने-सामने मुलाकात की अनुमति नहीं दी जिसके बाद बहनों ने जेल के बाहर बनाए गए विशेष काउंटरों पर अपनी राखी और मिठाइयां दे दी।
राखी के साथ बहनों ने अपने भाइयों की सलामती, लंबी उम्र और शीघ्र रिहाई की कामनाएं भेजीं। इस दौरान बहनें भावुक हो गईं क्योंकि वह खुद अपने हाथों से अपने भाई की कलाई पर राखी नहीं बांध सकी और न ही उनसे मिल सकी।