छापेमारी कर रही थी RPF, सीट पर बैठी महिला की लेने लगे तलाशी तो बैग से मिला कुछ ऐसा कि उड़ गए होश

Friday, Aug 08, 2025-03:01 PM (IST)

Dhanbad News: झारखंड के धनबाद में आरपीएफ पुलिस ने छापामारी कर एक महिला को गिरफ्तार किया है। महिला के पास से भारी मात्रा में गांजा से भरा एक ट्रॉली बैग, दो पिठू तथा एक झोला बरामद किया गया है।

बताया जा रहा है कि आरपीएफ पुलिस अभियान के तहत चंद्रपुरा स्टेशन से ट्रेन के अंदर जांच करते हुए गोमो आ रही थी। इस दौरान तेलो स्टेशन के पास पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस पहुंची। ट्रेन के साधारण कोच में सीट पर बैठी महिला की शक के आधार पर तलाशी गई। महिला के ट्रॉली बैग से भारी मात्रा में गांजा, पिठू बैग, झोला में पौने चार लाख रुपये के 25 किलोग्राम गांजा का बरामद किया। इसके बाद आरपीएफ ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। महिला के साथ अन्य युवक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी खोजबीन में जुटी हुई है।

आरोपी महिला ओडिशा की रहने वाली बताई जा रही है। महिला ने पूछताछ में बताया कि मैंने पहली बार यह काम किया है। मुझे ओडिशा से बिहार के डेहरी आनसोन तक गांजा पहुंचाने की एवज में आने जाने का किराया तथा 5 हजार रुपये मिलते हैं। मेरे घर की स्थिति काफी खराब है। मेरे तीन बच्चे हैं, पति पहले ही मुझे छोड़ चुका है जिस कारण यह काम करने को मजबूर हूं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static