रक्षाबंधन पर बहन के घर जा रहे थे भाई, बीच रास्ते से यूं खींच ले गई मौत; मची चीख-पुकार
Sunday, Aug 10, 2025-02:25 PM (IST)

सरायकेला: झारखंड में सरायकेला-खरसावां जिले के लाकड़ा कोचा में रविवार तड़के एक मोटरसाइकिल रास्ते में खड़े ट्रक से टकरा गई, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना तड़के साढ़े तीन बजे तब हुई जब मोटरसाइकिल सवार चाईबासा से जमशेदपुर जा रहे थे। इसी दौरान लकड़ा कोचा मोड़ के समीप खड़े हाईवा में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने बताया कि पुलिस की एक टीम उन्हें नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोग जमशेदपुर के निवासी थे। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को कब्जे में ले लिया और आगे की जांच में जुट गई है।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि तीनों आपस में दोस्त है और बीती रात चाईबासा में बहन के घर जाने की बात कह कर निकले थे। सुबह सूचना मिली कि तीनों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। परिजनों ने इसके लिए ट्रैफिक लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए पुलिस प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।