21 साल के मृत बेटे को जिंदा करने में जुटी हुई थी मां, अचानक पहुंच गई पुलिस...देखते ही शव को लेकर श्मशान घाट की ओर दौड़े परिजन
Thursday, Jul 31, 2025-12:00 PM (IST)

Chatra News: झारखंड के चतरा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक मां अपने मृत बच्चे के शव को जिंदा करने के लिए घंटों तक प्रभु यीशु की प्रार्थना करती रही, लेकिन बेटा जिंदा नहीं हुआ।
मामला जिले के हंटरगंज के पैनीकला गांव का है। बताया जा रहा है कि 21 वर्षीय पुत्र विक्रम कुमार पासवान की गुजरात के अहमदाबाद में अचानक तबियत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। शव पैनीकला गांव लाया गया। शव के आते ही मृतक की मां, बुआ और चाचा के साथ गांव व रिश्तेदार की अन्य महिलाएं प्रभु यीशु से प्रार्थना करने लगे। लगभग 7 घंटे तक सभी घर में शव को रख कर प्रार्थना करते रहे ताकि बेटा जिंदा हो जाए।
झाड़ फूंक की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई। परिजनों को जैसे ही पुलिस के आने का पता चला तो वह शव को उठाकर अंतिम संस्कार करने श्मशान घाट लेकर चल दिए। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।