पिता ने कुछ साल पहले की थी दूसरी शादी, बेटे ने अब जाकर लिया बदला; गला रेतकर सौतेली मां की कर दी हत्या
Saturday, Jul 26, 2025-12:07 PM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां बेटे ने पिता की दूसरी शादी से नाराज होकर अपनी सौतेली मां की हत्या कर दी। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामला जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव का है। बताया जा रहा है कि जसीमुद्दीन अंसारी नामक व्यक्ति दिल्ली में मजदूरी करता है। जसीमुद्दीन अंसारी ने कुछ साल पहले दूसरी शादी की थी। शादी के बाद वह अपनी दूसरी पत्नी को अपने पैतृक गांव ले आया। इसी गांव में उसकी पहली पत्नी और बच्चे भी रह रहे थे। जसीमुद्दीन अंसारी ने दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखा था। जसीमुद्दीन का बड़ा बेटा नौशाद अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज था। इसी वजह से अक्सर परिवार में तनाव भी बना रहता था।
गुरुवार को बेटा नौशाद पिता की दूसरी पत्नी के घर पहुंचा और दोनों के बीच कहासुनी हो गयी। गुस्से में आकर नौशाद ने चाकू से सौतेली मां की गला रेतकर हत्या कर दी। इस दौरान बीच-बचाव करने आई सौतेली बहन भी घायल हो गयी। वहीं, पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है।