कोडरमा में बाप-बेटे के ऊपर गिरी आकाशीय बिजली, बेटे की मौत...पिता घायल

Friday, Jul 18, 2025-12:31 PM (IST)

Koderma News: झारखंड के कोडरमा जिले में बीते गुरुवार को वज्रपात से 1 व्यक्ति की मौत हो गई तथा उसके पिता घायल हो गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

मामला जिले के चंदवारा के पिपराडीह का है। बताया जा रहा है कि बाप और बेटे दोनों खेत में काम कर रहे थे। इस दौरान दोनों पर आकाशीय बिजली गिर गई। आनन-फानन में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही 25 वर्षीय बेटे पवन कुमार की मौत हो गई। वहीं, पवन कुमार के पिता का इलाज अस्पताल में चल रहा है।

बता दें कि मौसम विभाग द्वारा बार-बार कहा जाता है कि बारिश के दौरान वज्रपात में घर से बाहर न निकले, लेकिन बावजूद इसके लोग नहीं मानते। इसी वजह से उन्हें अपनी जान गंवानी पड़ जाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static