झारखंड में पत्नी ने की पति की गला रेतकर हत्या, मर्डर करने के बाद हुई फरार; पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो रह गए दंग
Sunday, Jul 20, 2025-05:09 PM (IST)

Jharkhand News: पिछले कुछ दिनों में पत्नी द्वारा पति की हत्या किए जाने की खबरों ने हर किसी को चौंका दिया है। पुरुष समाज में डर का माहौल पैदा हो गया है। इसी बीच झारखंड के सरायकेला -खरसावां में भी एक महिला ने अपने पति की हत्या कर दी।
मामला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र के सतबहनी धीरज गंज इलाके का है। बताया जा रहा है कि यहां 14 जुलाई से मृतक राजेश अपने पत्नी और बच्चों के साथ किराए के मकान में रह रहे थे। पड़ोसियों के अनुसार, पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़ा होता था। इसी बीच बीते शनिवार को घर से बदबू आने लगी तो पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि राजेश का शव खून से लथपथ पड़ा है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
चौंका देने वाली बात यह है कि घटना के बाद मृतक राजेश की पत्नी बच्चों को लेकर फरार हो गयी है जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि पत्नी ने अपने पति की गला रेतकर हत्या की है। वहीं, मृतक कोलाबीरा स्थित डीडी स्टील में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत थे।