नशे में घर लौटी पत्नी से पति ने पूछा एक सवाल, फिर गुस्से में आकर जमीन पर पटका; अब बिना मां के जिंदगी भर रहेगा बच्चा

Wednesday, Nov 26, 2025-11:00 AM (IST)

Palamu News: झारखंड के पलामू जिले में शराब के नशे में धुत्त एक व्यक्ति ने घरेलू झगड़े के दौरान पत्नी को कथित तौर पर उठाकर जमीन पर पटक दिया, जिसके कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नशे में घर लौटी पत्नी की पति ने की हत्या
पुलिस के मुताबिक यह घटना सोमवार रात रामगढ़ थाना क्षेत्र के दातम बड़ी झरिया में हुई और पति उपेंद्र परहिया (25) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि शिल्पी देवी (22) नामक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक उपेंद्र अपने घर पर नशे की हालत में था, तभी शिल्पी भी नशे में लौटी।

दोनों का है एक बच्चा 
गुस्से में आकर उपेंद्र ने उससे शराब पीकर घर लौटने के बारे में पूछा, जिसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया। उन्होंने बताया कि जब बहस बढ़ गई तो उपेंद्र ने शिल्पी को पीटना शुरू कर दिया और अचानक उसे उठाकर जोर से जमीन पर पटक दिया। दोनों की शादी तीन साल पहले हुई थी और उनका एक बच्चा भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static