सहेली के पतियों पर आया महिला का दिल, फिर हुई तीसरे मर्द की Entry...एक गलती जिंदगी पर पड़ गई भारी

Sunday, Nov 23, 2025-05:18 PM (IST)

Jharkhand Desk: उत्तर प्रदेश के जहांगीरपुर के मोहल्ला कुम्हारान में स्थित एक मकान में एक महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। इसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

बंटी और राकेश दोनों ने ही की महिला की हत्या
बताया जा रहा है कि मृतका महिला मूल रूप से जहांगीरपुर की ही रहने वाली थी जबकि उसके पति और बच्चे हरियाणा में रहते थे। वह अकेली रहकर कस्बे में अपने घर की देखभाल कर रही थी। मृतका की दोस्ती शुरू में राकेश और बंटी की पत्नियों से थी जिसके कारण तीनों परिवारों में गहरा मेल-जोल था। लगभग चार-पांच साल पहले राकेश की पत्नी उसे छोड़कर चली गई। इसके करीब छह महीने बाद बंटी की पत्नी भी पारिवारिक झगड़े के चलते दिल्ली रहने चली गई। पत्नियों के चले जाने के बाद राकेश और बंटी की मृतका महिला से नजदीकियां बढ़ गईं और उनके बीच प्रेम संबंध हो गया। कुछ समय बाद महिला का एक और युवक पर दिल आ गया। इसकी जानकारी मिलने पर बंटी और राकेश दोनों ने ही महिला की हत्या कर दी।

शव को मकान में फेंक दिया
बंटी और राकेश महिला के घर पहुंचे। वहां उन्होंने गमछा महिला के गले में डाला और उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद दोनों ने शव को मोहल्ला कुम्हारान में स्थित खंडहरनुमा मकान में फेंक दिया ताकि उन पर किसी को शक न हो। वहीं, शव मिलने के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी जिसके बाद पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static