3 बेटे होने के बाद भी बेघर पिता! बेटों ने घर से निकाला...आहत होकर वृद्ध पिता ने दामोदर नदी में लगा दी छलांग

Monday, Jul 14, 2025-05:26 PM (IST)

Bokaro News: मां-बाप अपने बच्चों को बड़े ही नाजो से पालते हैं। उनसे अपनी जान से भी ज्यादा प्यार करते हैं, लेकिन वो ही बच्चे अगर बड़े होकर अपने बूढ़े मां-बाप की सेवा न करे तो मां-बाप जीते जी मर जाते हैं। ऐसा ही मामला झारखंड के बोकारो से आया है जहां बेटों ने घर से अपने वृद्ध पिता को निकाल दिया। आहत होकर वृद्ध पिता ने दामोदर नदी में छलांग लगा दी।

जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय जीतन साव नामक वृद्ध के तीन पुत्र हैं। तीनों बारी-बारी से उसे खाना खिलाया करते थे। बीते रविवार को जीतन साव घर में एक पुत्र के पास खाना खाने के बाद दूसरे पुत्र के यहां सोने गया तो दूसरे पुत्र ने उसे सोने देने से मना कर दिया और कमरे में ताला लगा दिया जिसके बाद जीतन साव घर से निकल गया और दामोदर नदी में छलांग लगा दी।

घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी वृद्ध को ढूंढने में लगी हुई है। वहीं, लगातार तेज बारिश के कारण दामोदर नदी में पानी का बहाव काफी तेज है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static