चलती मालगाड़ी से फिल्मी अंदाज में स्टंट कर 3 नाबालिग लड़कों ने किया कोयला चोरी, VIDEO VIRAL
Monday, Aug 25, 2025-05:52 PM (IST)

Sahibganj News: झारखंड के साहिबगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तीन नाबालिग लड़के चलती मालगाड़ी से कोयला चोरी करते दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस वायरल वीडियो में एनटीपीसी फरक्का-ललमटिया एमजीआर रेलवे लाइन पर ललमटिया से कोयला लोड कर फरक्का आने के क्रम में 13 - 15 साल के तीन नाबालिग लड़के कोयला चोरी करने के समान कमर में बांध कर चलती ट्रेन में चढ़कर फिल्मी अंदाज में स्टंट करते दिखाई दे रहे हैं। लड़के बेडर होकर फिल्मी अंदाज में खतरनाक स्टंट कर रहे हैं। थोड़ी सी भी चूक होने पर लड़कों की जान भी जा सकती थी। इस वीडियो को लगभग एक लाख से अधिक लोगों ने अबतक देखा है।
ज्ञात हो कि चलती वैक्यूम काट चोर प्रतिदिन कई टन कोयला चोरी करते हैं। मोतीपहाड़ी, तेलो, फुलभंगा, सोनाजोड़ी, धोबडीहा, इमली चौक, शिवापहाड़ आदि जगहों पर चोर चलती गाड़ी पर चढ़ जाते हैं और कोयला नीचे गिरा देते हैं। नीचे खड़े उनके लोग सभी कोयले को इकट्ठा कर बोरियो में भरकर बाजार में बेच देते हैं। एनटीपीसी फरक्का द्वारा एमजीआर रेलवे लाइन में कोयला चोरी रोकने के लिये सीआईएसएफ जवान की तैनाती की गयी है, लेकिन उनके लाख प्रयास के बाद भी चोरी रुकने का नाम नहीं ले रहा है।