बड़कागांव में NTPC के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों की झड़प, 12 लोग घायल ; नई कोयला खनन परियोजना को लेकर हुआ बवाल
Wednesday, Aug 13, 2025-09:31 AM (IST)

हजारीबाग: झारखंड के हजारीबाग जिले में मंगलवार को ग्रामीणों के एक वर्ग की एनटीपीसी और प्रशासन के अधिकारियों के साथ झड़प में कम से कम 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
नई कोयला खनन परियोजना को लेकर हुआ बवाल
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बड़कागांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बादाम कोयला खनन स्थल पर हुई। एक नयी कोयला खनन परियोजना को लेकर दोनों पक्षों के बीच असहमति के बाद यह घटना हुई। बड़कागांव अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) पवन कुमार ने कहा कि एनटीपीसी बादाम में एक नयी कोयला खनन परियोजना शुरू करने वाली है। उन्होंने बताया, "इसके लिए ग्रामीणों, एनटीपीसी अधिकारियों और जिला प्रशासन की एक बैठक आयोजित की गई थी, जिसमें भूमि अधिग्रहण और मुआवजे जैसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। ग्रामीणों के एक वर्ग ने आपत्ति जताई, जो तीखी बहस में बदल गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे कई लोग घायल हो गए।"
इलाके में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती
एसडीपीओ ने बताया कि स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी मौके पर भेजा गया। हज़ारीबाग के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन भी अशांति के बाद बादाम पहुंचे। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।