दुमका में सड़क हादसा: सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकराई कार, 5 कांवड़िए घायल...2 की हालत गंभीर

Thursday, Jul 31, 2025-04:27 PM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में आज यानी गुरुवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 5 कांवड़िये घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

हादसा जिले के जरमुंडी थाना क्षेत्र के बेल्टिकरी गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं के देवघर के बैद्यनाथ धाम से दर्शन करने के बाद दुमका के बासुकीनाथ मंदिर जा रहे थे। इस दौरान एक ई-रिक्शा को बचाने के दौरान उनकी कार सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई। घटना में 5 कांवड़िये घायल हो गए हैं। घायलों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां 2 घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।

बता दें कि मंगलवार को देवघर में भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 18 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है। श्रद्धालुओं की बस सिलेंडर से भरे ट्रक से टकरा गई थी जिसमें 18 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static