देवघर सड़क हादसा: मृतकों के परिजनों को 1- 1 लाख का मुआवजा और घायलों को मिलेंगे 20 हजार रुपए, स्वास्थ्य मंत्री ने की घोषणा

Tuesday, Jul 29, 2025-04:28 PM (IST)

Deoghar Road Accident: झारखंड के स्वास्थ्य, आपदा प्रबंधन एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) ने देवघर जिले के मोहनपुर में कांवरियों से भरी बस के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना पर गहरा शोक प्रकट किया है। इस हृदयविदारक घटना में अब तक 18 श्रद्धालुओं की मृत्यु और 23 लोगों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है। 

घायलों को 20-20 हज़ार सहायता राशि देने की घोषणा
घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर डॉ. अंसारी तत्काल देवघर सदर अस्पताल पहुंचे और घायल श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी के निर्देश पर उन्होंने मृतकों के परिजनों को 1-1 लाख मुआवजा और घायलों को 20-20 हज़ार सहायता राशि देने की घोषणा की। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि गंभीर रूप से घायलों को अविलंब हायर सेंटर रेफर किया जाए। इसी क्रम में मंत्री जी स्वयं एम्स देवघर पहुंचे और भर्ती मरीजों का हाल जाना, साथ ही चिकित्सकों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। 

'हम सभी सरकार की तरफ से पूरी तरह सजग और सतर्क'
मंत्री डॉ. अंसारी ने कहा कि मैं एक मंत्री होने के साथ-साथ एक डॉक्टर भी हूं। यह दुर्घटना मुझे बेहद दुखी कर गई है। लेकिन मैं परिवारजनों और सभी श्रद्धालुओं को भरोसा दिलाता हूं कि इस कठिन घड़ी में हम सभी सरकार की तरफ से पूरी तरह सजग और सतर्क हैं। हर संभव मदद सुनिश्चित की जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि घटना के तुरंत बाद से वे प्रशासन, जिला अस्पताल और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से निरंतर संपर्क में रहे और जरूरी निर्देश देते रहे। उन्होंने जनता से संयम बरतने की अपील करते हुए कहा कि सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और हर कदम पर सहायता पहुंचाई जाएगी। 

झारखंड प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी के. राजू भी इस मामले को लेकर लगातार संपर्क में हैं और उन्होंने भी मंत्री डॉ. अंसारी को हरसंभव मदद करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने दिवंगत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए परिवारजनों को इस अकल्पनीय दुख की घड़ी में धैर्य रखने की अपील की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramanjot

Related News

static