Sawan 2025: झारखंड के बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 19 वें दिन 1.60 लाख श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Wednesday, Jul 30, 2025-10:53 AM (IST)

दुमका: झारखंड में दुमका जिले में प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 19 वें दिन यानी बीते मंगलवार को 1,60,361 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूजा- अर्चना की।

बासुकीनाथ मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार श्रावणी मेला के 19 वें दिन फौजदारी बाबा बासुकीनाथ धाम में संध्या 7 बजे तक सामान्य रूट लाइन से 1,30,956, शीघ्र दर्शनम से 6000 एवं जलार्पण काउंटर से 23405 श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया। समिति ने बताया कि आज पहुंचे श्रद्धालुओं में चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम से 18 लाख, दान पेटी से 32,740, गोलक से 1,11,060 रुपये अन्य स्रोत से 6677 रुपये नकद राशि प्राप्त हुए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static