बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 9वें दिन शिव भक्तों का उमड़ा जनसैलाब, 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक

Sunday, Jul 20, 2025-10:31 AM (IST)

दुमका: झारखंड के दुमका जिले में अवस्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बाबा बासुकीनाथ धाम में श्रावणी मेला के 9वें दिन बीते शनिवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और शाम 7 बजे तक लगभग 1,07,161 श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक किया और पूर्ण श्रद्धा भक्ति के साथ पूजा -अर्चना की।

PunjabKesari

बासुकीनाथ धाम मेला प्रबंधन समिति से मिली जानकारी के अनुसार बासुकीनाथ धाम में शनिवार को सामान्य रूट लाइन से 86711, शीघ्र दर्शनम से 6022 एवं जलार्पण काउंटर से 14428 श्रद्धालुओं ने जल अर्पण किया। यहां पहुंचे श्रद्धालुओं से चढ़ावे के रूप में शीघ्र दर्शनम की सुविधा का तहत 18,06,600 रुपये, दान पेटी से 3,64,560 रुपये, गोलक से 65740 रुपए एवं अन्य स्रोत से 6793 रुपये प्राप्त हुए।

PunjabKesari

बता दें कि श्रावण का पावन महीना चल रहा है। दूर-दूर से लाखों कांवरिया मन में सच्ची श्रद्धा लिए बाबा धाम और बासुकीनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इन दिनों बासुकीनाथ धाम पूरी तरह से भगवामय हो चुका है, चारों ओर भगवान शिव के जयकारों से बाबा नगरी गूंज उठी है। दिन में कांवरियों के भक्ति भाव से सराबोर और रात में बासुकीनाथ धाम लाइट्स से जगमगा रहा है। इस पावन महीने में बासुकीनाथ धाम और इसके आसपास का जो अनोखा दृश्य दिखता है, उसे देखने से ही मन शांत हो जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static