देवघर सड़क हादसे में 18 कांवड़ियों की दर्दनाक मौत, CM हेमंत ने जताया दुख
Wednesday, Jul 30, 2025-11:31 AM (IST)

Deoghar News: झारखंड के देवघर में बीते मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 18 कांवड़ियों की मौत हो गई और कई अन्य लोग घायल हो गए। वहीं, सीएम हेमंत सोरेन ने 18 कांवड़ियों की मौत दुख जताया है।
सीएम हेमंत ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, "देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है। जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की घड़ी सहन करने की शक्ति दे।"
आज सुबह देवघर के मोहनपुर प्रखंड के जमुनिया चौक के पास बस दुर्घटना में बस सवार श्रद्धालुओं की मृत्यु की अत्यंत दुःखद सूचना मिली है।
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) July 29, 2025
जिला प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य के साथ घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है। बाबा बैद्यनाथ दुर्घटना में मरने वाले श्रद्धालुओं की…
बता दें कि कांवड़ियों को ले जा रही एक बस मोहनपुर थाना क्षेत्र के जमुनिया जंगल के पास तड़के करीब साढ़े चार बजे गैस सिलेंडर ले जा रहे एक वाहन से टकरा गई। इस हादसे में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।