Bank Holiday December 2025: 3-4 नहीं दिसंबर में 18 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें RBI की पूरी लिस्ट

Friday, Nov 28, 2025-02:34 PM (IST)

Bank Holiday in December 2025: साल का आखिरी महीना दिसंबर अब शुरू हो रहा है। ऐसे में अगर आप दिसंबर में बैंक के कुछ काम निपटाने के बारे में सोच रहे हैं तो ये जान लेना समझदारी होगी क‍ि बैंकों में कब-कब छुट्टियां रहने वाली हैं। RBI की अपडेटेड हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक रीजनल छुट्टियों की वजह से दिसंबर में कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के बैंक 18 दिन बंद रहेंगे जिसमें दूसरे और चौथे शनिवार और चारों रविवार की छुट्टी भी शामिल है।

दिसंबर में कुल 18 दिन बैंक रहेंगे बंद:-

1 दिसंबर - इंडिजिनस फेथ डे होनों की वजह से अरुणाचल प्रदेश के बैंकों में काम नहीं होगा। 3 दिसंबर - सेंट फ्रांसिस जेवियर के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 7 दिसंबर - इस दिन रविवार के अवकाश के कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। 12 दिसंबर - पा तोगन नेंगमिंजा संगमा दिवस होने की वजह से मेघालय में बैंक बंद रहेंगे। 13 दिसंबर - महीने के दूसरे शनिवार होने के कारण पूरे देश के बैंक का अवकाश रहेगा। 14 दिसंबर - रविवार के कारण पूरे देश के बैंकों का अवकाश रहेगा। 18 दिसंबर - गुरु घासीदास जयंती के कारण छत्तीसगढ़ में और यू सोसो थम की पुण्यतिथि की वजह से मेघालय में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 19 दिसंबर - गोवा मुक्ति दिवस है जिसकी वजह से गोवा में बैंक बंद रहेंगे। 21 दिसंबर - इस दिन रविवार की छुट्टी रहेगी जिसके कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। 24 दिसंबर - इस दिन क्रिसमस ईव है, इसलिए इस दिन मेघालय और मिजोरम के बैंकों में छुट्टी रहेगी। 25 दिसंबर - क्रिसमस की वजह से  दिल्ली, मुंबई, गोवा, कोलकाता, यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

26 दिसंबर - मेघालय, मिजोरम और तेलंगाना में क्रिसमस सेलिब्रेशन होगा जिसके कारण इन तीनों जगह के बैंकों की छुट्टी रहेगी। 27 दिसंबर - गुरु गोबिंद सिंह जयंती है। इसी दिन महीने का चौथा शनिवार है जिसके कारण पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। 28 दिसंबर - रविवार का अवकाश रहेगा, इसलिए पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। 30 दिसंबर - यू कियांग नांगबाह दिवस के कारण मेघालय में और तामु लोसर की वजह से सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे। 31 दिसंबर- नए साल के स्वागत की वजह से मिजोरम और मणिपुर में बैंकों की छुट्टी रहेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Khushi

Related News

static