झारखंड के कोडरमा में भीषण सड़क हादसा: बिहार जा रहे ट्रक ने 4 लोगों को मारी टक्कर, 3 लोगों ने मौके पर ही तोड़ा दम
Friday, Jul 18, 2025-12:11 PM (IST)

कोडरमा: झारखंड के कोडरमा में एक भीषण सड़क हादसा हो गया है जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के रांची-पटना मुख्य मार्ग पर कोडरमा घाटी स्थित नौवां माइल के पास की है। बताया जा रहा है कि बिहार जा रहे ट्रक के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों सहित 4 लोगों को टक्कर मार दी। उन्होंने बताया कि हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। कुमार ने बताया कि इसके बाद ट्रक सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा जिससे चालक घायल हो गया।
मृतकों की पहचान अकबरपुर (बिहार) निवासी 30 वर्षीय राहुल भुइयां, मेघातरी (कोडरमा) के 13 वर्षीय अमित कुमार और काली मंडा (कोडरमा) के 18 वर्षीय मोहित कुमार के रूप में हुई है।