मोहर्रम के जुलूस में बज रहे DJ की आवाज से वृद्ध महिला की रुकी धड़कन, मौके पर तोड़ दिया दम
Sunday, Jul 06, 2025-06:29 PM (IST)

गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह में उस वक्त हड़कंप मच गया जब डीजे की तेज आवाज से वृद्ध महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मामला जिले के डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रियाटांड का है। बताया जा रहा है कि मृतिका खांसी की दवा लेने के लिए बाजार के अर्चना मेडिकल गई थी। इसी दौरान बाजार से मोहर्रम का जुलूस निकल रहा था जिसमें डीजे बज रहा था। डीजे की तेज आवाज को वह सह नहीं सकी और असंतुलित होकर दवा दुकान के सामने ही गिर गई। स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना निमियाघाट थाना की पुलिस को दी गई। पुलिस और स्थानीय लोगों द्वारा उक्त महिला को डुमरी रेफरल अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलने पर डुमरी सीओ शशि भूषण प्रसाद डुमरी रेफरल अस्पताल पहुंचे और उनके परिजनों से बात कर सांत्वना दी। बताया जाता है कि मृतिका अपने मायके पड़रियाटांड में ही रहती थी। मृतिका की कोई अपना संतान नहीं है।