मुहर्रम सिर्फ मातम नहीं, यह अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का पर्व है: डॉ. इरफान अंसारी
Sunday, Jul 06, 2025-05:35 PM (IST)

Muharram 2025: आज देश भर में मुहर्रम (Muharram) मनाया जा रहा है। दुनिया भर के मुसलमान कर्बला की जंग को याद कर रहे हैं। वहीं, झारखंड सरकार के स्वास्थ्य, खाद्य आपूर्ति एवं आपदा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने मुहर्रम के अवसर पर हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद व नमन किया है।
मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि जब कर्बला की तपती जमीन पर हज़रत इमाम हुसैन अ.स. अपने चंद साथियों के साथ घिरे थे, ना पानी था, ना खाना, ना हथियारों की ताकत, लेकिन उनके पास था सच का हौसला, ज़ुल्म के खिलाफ अडिग जज़्बा और अपने उसूलों के लिए हर कुर्बानी देने का संकल्प। डॉ. अंसारी ने कहा कि उन्होंने यज़ीद जैसे अत्याचारी को खलीफा मानने से इनकार कर दिया और अपने परिवार समेत सब कुछ कुर्बान कर दिया, मगर धर्म और इंसाफ के रास्ते से वह नहीं हटे।
डॉ. अंसारी ने कहा कि मुहर्रम हमें याद दिलाता है कि इंसान की असली ताकत उसकी सच्चाई, उसके आदर्श और उसकी नीयत होती है। डॉ. अंसारी ने कहा कि मुहरर्म सिर्फ मातम नहीं, यह अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठाने का पर्व है। यह दिन हमें सिखाता है कि कठिन से कठिन समय में भी सच्चाई का साथ कभी नहीं छोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मुहरर्म, आइए हम हज़रत हुसैन अ.स. के उसूलों को याद करें और उन्हें अपने जीवन में उतारें।